ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में तीन घायल, एक की इलाज के दौरान मौत

चंदौली। शिकारगंज क्षेत्र के चकिया-अहरौरा मार्ग पर उचहरा गांव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर शाम दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। घटना में दोनों बाइक पर बैठे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची शिकारगंज चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर दो युवकों को ट्रामा सेंटर व्यक्ति रेफर कर दिया गया। एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शिकारगंज कस्बा निवासी राकेश चौहान 20 वर्ष और लक्षमण सेठ 22 बाइक से अहरौरा की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान नेवाजगंज गांव निवासी जनार्दन राम का 15 वर्षीय पुत्र सूरज पिता के साथ नेवाजगंज गांव की तरफ आ रहा था। उचहरा गांव के पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। सभी चार लोग घायल हो गए। सूरज की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जनार्दन हरिजन के 5 लड़के दो लड़कियां हैं। मृतक सूरज दूसरे नंबर का पुत्र था।

Back to top button
error: Content is protected !!