वाराणसी

वाराणसी : BLW के सिविल इंजीनियर के घर CBI का छापा, घूंस लेते पकड़ा था रंगेहाथ

वाराणसी। जमानत पर जेल से बाहर आए बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर अब एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। ओमप्रकाश सोनकर के घर शनिवर को CBI ने छापेमारी की है। ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में है।

CBI के अधिकारियों घर में तलाशी अभियान शुरू किया है। गत वर्ष सितंबर माह में सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर को सीबीआई ने तीन लाख घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था। उन्होंने ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में तीन लाख रुपये रिश्वत मांगा था। इसके बाद आरोपी इंजीनियर के कार्यालय और आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा था।

इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की ओर से कराए गए कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां और हेराफेरी पकड़ी गईं। पूर्व सांसद के दामाद सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की अधिकतर नौकरी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में ही हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!