ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : देर रात अधिवक्ता का हुआ अंतिम संस्कार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, घटना से वकीलों में रोष

चंदौली। सिरसी गांव निवासी मृत अधिवक्ता कमला यादव के शव के पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर रात बलुआ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शुभचिंतकों की भीड़ रही। पुलिस हत्याकांड के आरोपी अधिवक्ता के भाई रिटायर्ड दरोगा दंगल यादव की तलाश में तेजी से जुटी है। अंतिम संस्कार के दौरान जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।

अंतिम संस्कार के दौरान बलुआ गंगा घाट पर दो क्षेत्राधिकारी (सीओ) के साथ मुगलसराय, अलीनगर, सदर, सैयदराजा और बलुआ थानों की पुलिस तैनात रही। अधिकारियों की निगरानी में पूरे कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराया गया। इस बीच, अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी रिटायर्ड दारोगा की तलाश में पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। आरोपी शिवपुर स्थित अपने घर को छोड़कर फरार बताया जा रहा है। पुलिस की कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

 

हत्याकांड की चर्चा गुरुवार को दिनभर जिला कचहरी में होती रही। अधिवक्ताओं के बीच गहरा आक्रोश देखा गया और कामकाज लगभग ठप रहा। मृतक अधिवक्ता कमला यादव का चेंबर पूरी तरह सूना पड़ा रहा, जहां आम दिनों में रौनक दिखाई देती थी। साथियों ने चेंबर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

 

अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात कर हत्या आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन का रूप भी लिया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित होगी। वहीं, अधिवक्ता समाज मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रखने का संकल्प ले चुका है।

Back to top button