ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: इस दिन बैंक बताएगा कि कितना और कैसे किया जाएगा अधिकतम मुआवजे का भुगतान, तालाबंदी टली

चंदौली। इंडियन बैंक के 40 बैंक लॉकरों को तोड़कर करोड़ों रुपए उड़ाने के मामले में सोमवार को चंदौली पुलिस और इंडियन बैंक के आला अधिकारियों के साथ लगभग दर्जन भर से अधिक लाकरधारियों की बैठक पुलिस लाइन में हुई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार तक लाकरधारियों से किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन न करने की अपील की ताकि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके और बैंक द्वारा अधिक से अधिक पीड़ित लाकरधारियों को मुआवजे की रकम दिलवाई जा सके।

बैंक के अधिकारियों द्वारा इस बाबत आधिकारिक तौर पर घोषणा करने के लिए शुक्रवार तक का समय मांगा गया है और पीड़ित लॉकरधारकों को इस बात का भरोसा दिलाया है कि इस दौरान पुलिस कोई बड़ा खुलासा करते हुए चोरी गए सामान को वापस कराने की पुरजोर कोशिश करेगी। पुलिस और बैंक अधिकारियों के आश्वासन पर सभी लोगों ने एक स्वर से मंगलवार को इंडियन बैंक पर की जाने वाली तालाबंदी को स्थगित कर दिया है और उम्मीद जताई है कि बैंक और पुलिस अपने वायदे पर खरी उतरेगी। बैठक में रामेश्वर सिंह, लोकनाथ सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, अश्विनी कुमार, गौतम त्रिपाठी, सुदर्शन सिंह, अलका तिवारी, दिनेश सिंह, विनोद गुप्ता के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!