वाराणसी

Varanasi News : ट्रैक्टर की चेपट में आकर 12 साल के मासूम की मौत, चालक फरार

वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र के स्थानीय बाजार में बाईपास तिराहे के पास एक ऑटो ने उल्टी दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठा 12 वर्षीय किशोर पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। पहिये के नीचे आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, बड़ागांव थानाक्षेत्र के मौजा मदनपुर गांव निवासी शाह मुहम्मद अपने 12 वर्षीय बेटे कैसब उर्फ गुड्डू को बाइक पर बैठाकर बाजार में गैस चूल्हा बनवाने आए थें। वापस लौटते समय यह दुखद घटना घटित हो गई। घटना के बाद मृतक का पिता बदहवास से हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के समय ऑटो चालक ऑटो समेत भाग निकला और ट्रैक्टर चालक बीच सड़क वाहन को छोड़कर फरार हो गया पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!