वाराणसी

Varanasi News : GRP ने दिया रेलवे यात्रियों को तोहफा, चोरी हुए मोबाइल किए वापस

वाराणसी। जनपद के कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी टीम ने दीपावली से एक दिन पूर्व यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी और गुम हुए 103 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों के पास सर्विलांस की मदद से जीआरपी ने सुपुर्द किया। दीपावली के एक दिन पूर्व अपना गुम हुए मोबाइल को पाकर रेलवे के यात्री काफी खुश नजर आए।

क्षेत्राधिकार कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन की सीआरपी टीम ने यात्रियों के गुम हुए मोबाइल फोन और चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद किया। करीब 15 लख रुपए कीमत की 103 मोबाइल फोन को न्यायालय के निर्देश के बाद यात्रियों को सुपुर्द किया गया है।

वही दिवाली के एक दिन पूर्व अपना मोबाइल फोन लेने के लिए यात्री कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। जीआरपी पुलिस के जवानों ने उनके फोन को चिन्हित सुपुर्द किया। वही अपने मोबाइल फोन को पाकर यात्री काफ़ी खुश हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!