वाराणसी

अखिलेश यादव आज आएंगे वाराणसी, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी आएंगे। यहां अखिलेश पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आवास जाकर मुलाकात करेंगे। सपा कार्यकर्ता ने बताया कि अखिलेश यादव का बाबतपुर से नदेसर स्थित होटल तक जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

महानगर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष विष्णु शर्मा के अनुसार, अखिलेश यादव वाराणसी से बलिया व गाजीपुर जाएंगे, फिर देर शाम लौटकर वापस वाराणसी आएंगे। वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से मुलाकात चर्चा करेंगे। 10 फरवरी को पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव के घर जाएंगे।

जवाहरनगर कॉलोनी जाकर प्रदीप बजार को श्रद्धांजलि देंगे। विवेकपुरम कॉलोनी जाकर रासपा के संरक्षक शशि प्रताप सिंह से मुलाकात करेंगे। फिर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।

Back to top button