fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

आतंक का अंतः वाराणसी में एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया ढेर

वाराणसी। इन दिनों यूपी पुलिस और एसटीएफ की बंदूकें अपराधियों को निशाना बना रही हैं। सोमवार की दोपहर एसटीएफ वाराणसी ने एक लाख के इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। बदमाश लक्सा थाना अंतर्गत नई बस्ती रामापुरा का रहने वाला था। एसटीएफ को कई सालों से उसकी तलाश थी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गांव के पास एसटीएफ की टीम ने बदमाश को घेर लिया। दीपक और उसके एक साथी ने टीम पर फायर झोंक दिया। एसटीएफ ने भी बदमाशों के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया और बदमाश का काम तमाम कर दिया। हालांकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है। डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने एसटीएफ टीम का नेतृत्व किया।

दीपक वर्मा नई बस्ती रामापुरा के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखता था। जवानी के दिनों में ही जरायम जगत में कदम रखने के कारण वह कुख्यात हो गया और उसके पापों की सजा उसकी मां सुमन, भाई मुन्ना, बहन दीपमाला और चाचा रवींद्र ने कई बार भुगती। पुलिस जब भी दीपक की तलाश में पूछताछ के लिए उसके घर दबिश देती थी तो सभी लोग परेशान होते थे। मौजूदा समय में दीपक लगभग 35 साल का था। उसकी शादी के बारे में किसी को कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि इधर वह नशे का आदी हो गया था और हाथ में पैसे न होने की वजह से परेशान भी रहता था।

Back to top button
error: Content is protected !!