ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पूर्व सैनिकों का उग्र प्रदर्शन, आईएसआई का पुतला दहन

चंदौली। बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और नृशंस हत्याओं के विरोध में गुरुवार को पूर्व सैनिकों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, फील्ड मार्शल मानकशॉ पूर्व सैनिक संगठन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में गंजी प्रसाद चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश, यूनुस खान और आईएसआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आईएसआई का पुतला दहन किया।

 

प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद काशी प्रान्त के संगठन मंत्री डॉ. केएन पाण्डेय ने किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवता के खिलाफ गंभीर अपराध है। उन्होंने भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सैनिक देश की सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक और मानवीय सरोकारों को लेकर भी सजग रहते हैं और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना उनका कर्तव्य है।

 

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि नारेबाजी और पुतला दहन के चलते क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

 

इस मौके पर कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल लोझा, अजीत सिंह, सूबेदार जगदीश दुबे, सूबेदार बसंत यादव, राजनारायण मौर्य, संजय कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, सतप्रकाश राय, कैप्टन रमेश शर्मा, कैप्टन भीम पांडे, विनय मौर्या, लाल बाबू गुप्ता, संजय दुबे, दिनेश सिंह, संतोष पाण्डेय, शिवपूजन जायसवाल, डॉ. एके सिंह, कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!