fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: 1.11 करोड़ से बनेंगी 6 सड़कें, मुगलसराय विधायक ने किया शिलान्यास, बोले रुकने नहीं दूंगा विकास की गति

चंदौली। जिले की चार सड़कों का निर्माण 1.11 करोड़ की लागत से कराया जाएगा। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मार्गों का शिलान्यास किया। इस दौरान सरकार की नीतियों और विकास कार्यों का बखान किया।

मुगलसराय विधानसभा में लोकनिर्माण विभाग से कुल एक करोड़ 11 लाख की लागत से गुवास संपर्क मार्ग 25 लाख 11 हजार , रेमा मोड़ से रेमा खास मार्ग,18 लाख 61 हजार,चकिया किलोमीटर 8 से बौरी संपर्क मार्ग,18 लाख 77 हजार, बौरी माइनर से तलपरा नदेसर मार्ग, 21लाख 20 हजार, सिंधिताली से मठना से चंद्रखा मार्ग, 21लाख 20 हजार, बौरी गौरी बाईपास से बिलारिडीह मार्ग लागत 24 लाख 80 हजार की सड़क का शिलान्यास किया गया। उन्होंने स्थानीय जनता से पूजन करवाया। इससे स्थानीय निवासी गदगद नजर आए। विधायक ने कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा। धन की कमी किसी भी सूरत में आड़े आने नहीं दूंगा। इसके लिए मुझे जो भी करना पड़े। किसी के दरवाजे पर जाना होगा। मैं विकास के लिए जाऊंगा। इस अवसर पर ओमप्रकाश जायसवाल, भीम मोदी, हरिश्चंद्र अग्रहरी,जगदीश तिवारी,रिंकू तिवारी, विजय कुमार, कमलेश बिंद, बौरी प्रधान सतीश सिंह,अवधविहारी, विनोद मिश्र,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!