चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नवागत थाना प्रभारी ने जाम के जिम्मेदारों को चेताया, कार्रवाई की बात

चंदौली। कमालपुर पुलिस चौकी पर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने जाम की समस्या पर चर्चा करते हुए निजात दिलाने की मांग की। नवागत धीना थाना प्रभारी विपिन सिंह ने दो टूक कहा कि जाम के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। मछली मंडी सड़क से दूर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बस स्टैंड पर सवारी गाड़ियों से लगने वाले जाम को दूर करने की दिशा में पहल का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की। इस दौरान चौकी प्रभारी सुग्रीव गुप्ता, एसआई अब्दुल राशिद खान व्यापर मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ताए ग्राम प्रधान सुदामा जायसवालए पूर्व प्रधान दयाराम यादव, रहमान अली, कल्लू अली, कौरसर रस्तोगी, अशोक मौर्य, डॉ ओमप्रकाश गुप्ता आदि रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!