चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ में दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन 

 

चंदौली। दीपावली के पावन अवसर पर सोमवार को सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ परिसर में “दीपावली मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह” का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर अस्पताल कर्मियों, उनके परिजनों, बच्चों, रोगियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद मंच पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। अस्पताल के कर्मचारियों और उनके बच्चों ने पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया। कुछ प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति की झलक दिखी तो कुछ में नई पीढ़ी का आत्मविश्वास झलका।

सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ के प्रमुख डॉ. एस. जी. इमाम ने कहा कि “दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, एकता और सहयोग का प्रतीक पर्व है। ऐसे आयोजन हमारे बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने के साथ टीम भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।”

समारोह के दौरान कर्मचारियों को दीपावली उपहार प्रदान किए गए। वहीं पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक और सकारात्मक प्रयास बताया।

अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और देश-समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Back to top button
error: Content is protected !!