fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

सकलडीहा पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव में गहमा गहमी के बीच अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर 21 ने किया नामांकन, एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय

चंदौली। सकलडीहा पीजी कॉलेज में गुरूवार को छात्र संघ चुनाव नामांकन प्रक्रिया गहमा गहमी के बीच संपन्न हुई। अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर कुल 21 छात्र नेताओं ने नामांकन किया। उम्मीदवारों ने नामांकन के बाद अपने पक्ष में मतदान के लिये कस्बा में भ्रमण किया। कॉलेज परिसर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स डटी रही।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शमीम राईन, सहायक चुनाव अधिकारी डा. इन्द्रजीत सिंह, यज्ञनाथ पांडेय, जितेन्द्र यादव और श्यामलाल यादव की देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया सुबह दस बजे से शुरू हुई। अध्यक्ष पद पर आलोक चौरसिया, ऋषिकेश कुमार, कुलदीप कुमार यादव, रूपेश सिंह, शिवम चौबे, सौरभ यादव ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष के लिए अजय कुमार गुप्ता, कृष्णकांत रस्तोगी, प्रदीप यादव और शिवा ने नामांकन किया। महामंत्री के लिए धीरज कुमार, राहुल कुमार, राहुल गुप्ता, ज्ञानप्रकाश मौर्या और पुस्तकालय मंत्री के लिए आलोक कुमार ओमप्रकाश, गणेश गुप्ता ने नामांकन किया। जबकि कला संकाय पद पर प्रीती , श्वेत कुमार प्रियदर्शी, शुभम जायसवाल ने नामांकन किया। शिक्षा संकाय पर एकमात्र उम्मीदवार विश्वजीत कुमार ने नामांकन किया है। नामांकन से पूर्व उम्मीदवारों के फीस रसीद, प्रवेश पत्र और नियमित छात्र होने का प्रमाण पत्र प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय व प्राक्टोरियल बोर्ड डा. एमपी सिंह व डा.इन्द्रदेव सिंह, दयानिधि सिंह से लेना पड़ा।

Back to top button
error: Content is protected !!