ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मनरेगा में काम कर रहे मात्र दर्जन भर मजदूर, अधिक मजदूरों की लग रही हाजिरी

चकिया ब्लाक के अलीपुर भंगडा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्रामीण बोले, डीसी मनरेगा व बीडीओ से शिकायत कर कराई जाएगी जांच बीडीओ ने जांच में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान व मेठ पर कार्रवाई की कही बात

चंदौली, चकिया, मनरेगा में भ्रष्टाचार, सरकार
  • चकिया ब्लाक के अलीपुर भंगडा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार ग्रामीण बोले, डीसी मनरेगा व बीडीओ से शिकायत कर कराई जाएगी जांच बीडीओ ने जांच में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान व मेठ पर कार्रवाई की कही बात
  • चकिया ब्लाक के अलीपुर भंगडा गांव में मनरेगा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार
  • ग्रामीण बोले, डीसी मनरेगा व बीडीओ से शिकायत कर कराई जाएगी जांच
  • बीडीओ ने जांच में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान व मेठ पर कार्रवाई की कही बात

 

चंदौली। चकिया ब्लाक के अलीपुर भंगडा गांव में मनरेगा के कार्य में धांधली सामने आई है। मौके पर एक दर्जन मजदूर काम कर रहे हैं, लेकिन हाजिरी सैकड़ों की भरी जा रही है। फर्जीवाड़ा कर सरकार को रोजाना हजारों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ द्वारा मनरेगा के कार्य में जमकर लूट-खसोट किया जा रहा है‌। बीडीओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

 

अलीपुर भंगडा गांव में 3 कार्य पर 19 मस्टररोल निकाला गया है। इसमें कुल 169 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं। हाजिरी के दौरान टैग की गई तस्वीर को देखी जाए तो एक-दो‌ दर्जन से अधिक मजदूर दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक ही फोटो को मोबाइल में ओपन कर कई दिन हाजिरी दी जा रही है। इसके जरिये प्रधान व मनरेगा मेठ सरकार के खजाने को खाली कर रहे हैं। फर्जी हाजिरी के जरिये जिन लोगों के खातों में मजदूरी का पैसा भेजवाया उनसे कमीशनखोरी होती है। खंड विकास अधिकारी विकास सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराकर ग्राम प्रधान व मनरेगा मेठ के ऊपर कारवाई की जाएगी। ‌

Back to top button
error: Content is protected !!