fbpx
संस्कृति एवं ज्योतिष

Dainik Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

Horoscope 9 March 2023 : आज दिनांक 9 मार्च और दिन गुरुवार (Guruwar Ka Rashifal) है। ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है। ज्योतिषाचार्य विमल जैन सभी 12 राशियों (Aaj Ka Rashifal) के बारे में बता रहे हैं, चलिए जानते है कैसा रहेगा आज का आपका दिन।

मेष– बहुप्रतिक्षित कार्यों में सफलता, नवयोजना दृष्टिगत, आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति, धर्म-अध्यात्म में आस्था, जनकल्याण की भावना जागृत, यात्रा संतोषजनक ।

वृषभ– आर्थिक प्रगति, दूसरों की सलाह से कामयाबी, सुसमाचार की प्राप्ति, नौकरी में स्थानान्तरण या पदोन्नति, उत्तरदायित्व का निर्वाह, मित्रों से सहयोग, धनागम भी ।

मिथुन– समय असंतोषजनक, लाभ के मार्ग में बाधा, आत्मिक शांति का अभाव, धर्म के प्रति अरुचि, मित्रों से मतभेद, कर्ज से परेशान, यात्रा असन्तोषजनक, मन अशांत।

कर्क– विचाराधीन योजना को मूर्त रूप में परिणत, सामाजिक कृत्यों से सुयश की प्राप्ति, परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण, कर्ज की निवृत्ति से मन प्रसन्‍न, हर्ष भी।

सिंह– व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता, दाम्पत्य जीवन में मधुरता, मौज-मस्ती में व्यय, मनोरंजन में रुझान, खुशी भी।

कन्या– भाग्योन्नति के नवीन आयाम सुलभ, प्रतिकूल परिस्थितियों पर विजय, कर्ज की निवृत्ति का प्रयास सार्थक, कार्यक्षमता में वृद्धि, बुद्धि का विकास, धर्म में आस्था ।

तुला– स्वास्थ्य विपरीत, पारिवारिक उलझनें, प्रेम संबंधों में अड़चनें, पठन-पाठन में अरुचि, विरोधी सक्रिय, धन हानि की आशंका, मन-मुटाव, कार्य क्षमता में कमी ।

वृश्चिक– आर्थिक-व्यावसायिक उन्नति का सुअवसर, विशिष्टजनों से सम्पर्क, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, इच्छित पद की प्राप्ति, सुख-शान्ति का अनुभव।

धनु– भाग्योदय के नवीन आयाम सुलभ, आर्थिक उन्नति, धनागम का सुयोग, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला सुलझने की ओर, जीवन साथी से सहयोग, खुशी भी।

मकर– अभीष्ट सिद्धि का प्रयास, विशिष्ठजनों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, घरेलू वातावरण सुखद, पठन-पाठन में रुचि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय, नवस्थलों की यात्रा।

कुम्भ– दिनचर्या अव्यवस्थित, सहयोगियों से विवाद की आशंका, दाम्पत्य जीवन में मतभेद, पठन-पाठन में अरुचि, नवीन समस्याएँ प्रभावी, आत्मविश्वास में कमी ।

मीन– कुछेक समस्याओं का समाधान, नवयोजना दृष्टिगत, बकाए धन की प्राप्ति, सुख के साधन सुलभ, सुसंदेश की प्राप्ति, वैवाहिक संबंध में सुधार, मानसिक शांति।

 

Back to top button
error: Content is protected !!