fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः धूमधाम से मना अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा, धू-धूकर जला दशानन

चंदौली। अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा जिले में धूमधाम से मनाया गया। खराब मौसम भी लोगों का उत्साह कम नहीं कर पाया। जगह-जगह मेले का आयोजन किया गया था। देर रात चकिया, पीडीडीयू नगर और सकलडीहा आदि क्षेत्रों में दशानन का प्रतीक पुतला जलाया गया, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

चकिया में रावण दहन व भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन
चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर परिसर में श्री दुर्गा पूजा समिति सादुल्लापुर की ओर से राम-रावण संग्राम और रावण पुतला दहन का आयोजन किया गया। इसके बाद सादुल्लापुर तिराहे पर भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मंचन पचवनिया रामलीला प्रखंड के कलाकारों द्वारा किया गया। रावण पुतला दहन कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं
पीडीडीयू नगर में भी मेले का आयोजन किया गया था, जबकि मानसनगर में देर रात दशानन का पुतला दहन किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!