
वाराणसी। चर्चित कफ सिरप प्रकरण से नाम जोड़े जाने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और सीएम के करीबी अम्बरीश सिंह भोला ने पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर उनकी पत्नी नूतन ठाकुर और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और मनगढ़ंत साक्ष्य पोस्ट किए जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
अम्बरीश कुमार सिंह निवासी बड़ी पियरी, वाराणसी ने थानाध्यक्ष चौक को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल @amitabhthakur से एक पत्र और वीडियो पोस्ट किया। इस पत्र में अमिताभ ठाकुर को “अध्यक्ष” और नूतन ठाकुर को “महासचिव” आजाद अधिकार सेना बताया गया है।
आरोप है कि वीडियो और पोस्ट में उनपर किसी कथित आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता का झूठा, मनगढ़ंत और तथ्यहीन आरोप लगाया गया, जिसका कोई आधार नहीं है। यह सामग्री सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से पढ़ी और देखी गई जिससे उनकी छवि धूमिल हुई, मानसिक आघात पहुंचा और सामाजिक प्रतिष्ठा पर गंभीर प्रभाव पड़ा।
उन्होंने बताया कि इस कृत्य में अन्य अज्ञात लोगों की भी संलिप्तता है, जिनके माध्यम से समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई। पत्र में एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि और प्रदेश के मंत्री पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमिताभ ठाकुर, नूतन ठाकुर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मानहानि, फर्जी साक्ष्य, गलत आरोप तथा सामाजिक वैमनस्यता फैलाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

