क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः लतीफशाह बीयर में डूबे बीएचयू मेडिकल के चार छात्र, दो लापता

चंदौली। बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले चार छात्र चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बीयर कुंड में सोमवार की शाम स्नान के दौरान डूब गए। दो छात्रों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया लेकिन दो गहरे पानी में लापता हो गए हैं। सभी चार साथी किराए पर कार लेकर सैर-सपाटा करने के लिए पहुंचे थे। सूचना के बाद एसडीएम व पुलिस मौके पर पहुंची। देर शाम तक गोताखोरों की टीम उन्हें गहरे पानी में ढूंढती रही, लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

बीएचयू में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र कोलकाता निवासी विकास दत्त (25), मथुरा निवासी शिवम सैनी (26), उत्तराखंड के नैनिताल निवासी हर्षवर्धन (25) और जमशेदपुर के रहने वाले रोशन कुमार (25) सोमवार की दोपहर किराए की कार से घूमने के लिए लतीफशाह बीयर में डूबे बीएचयू मेडिकल के चार छात्र बीयर पहुंचे थे। शाम के वक्त घूमते हुए नीचे कुंड की तरफ गए। इसी दौरान विकास दत्त कुंड में नहाने लगा। देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शिवम सैनी भी पानी में कूद पड़ा। हालांकि वह भी पानी मे डूब गया। यह देख अन्य दोनों साथी शोर मंचाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसडीएम अजय मिश्रा, कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। गोताखोरों को बुलाकर पानी मे डूबे युवकों की तलाश कराई गई, लेकिन उनका अता-पता नहीं चल सका। घटना से हर्षवर्धन और रोशन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। अधिकारी उन्हें समझा-बुझाकर कोतवाली ले आए। देर शाम तक गोताखोर लापता छात्रों की खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!