fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

जमीन की दलाली से भू-माफिया तक का सफर, पुलिस व वीडीए के लिए चुनौती बना यह शख्स

चंदौली। विकास प्राधिकरण वाराणसी की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार को मुगलसराय क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही सिद्धार्थपुरम कालोनी के निर्माण कार्यों पर बुलडोजर चलाया। पूरी अवैध प्लाटिंग 45 बीघे में की जा रही थी। वीडीए अधिकारियों के मुताबिक सालिग राम तिवारी अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर इस अवैध कालोनी को बसा रहा था।
जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के बीच सालिग राम तिवारी काफी चर्चित नाम है। एक दशक पहले जमीन की छोटी-बड़ी दलाली करने वाले सालिग की गिनती आज चंदौली और वाराणसी के बड़े भू माफियाओं में होती है। सिस्टम में खामी का इसने बखूबी फायदा उठाया। वीडीए, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में पला-बढ़ा और उन्हीं के लिए भस्मासुर बन चुका है। सालिग पर चंदौली और वाराणसी के थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। गुनाहों की फेहरिश्त लंबी हुई और शिकायतों का पुलिंदा बढ़ा तो पुलिस ने पकड़कर जेल भी भेज दिया। लेकिन जमीन के धंधे में गहरी पैठ बना चुके इस शख्स के मंसूबों को पुलिस कैद नहीं कर पाई। अब वीडीए की कार्रवाई के बाद एक बार फिर सालिग का नाम सुर्खियों में है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!