fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : जनचौपाल में अफसरों ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, योजनाओं के लिए हुआ पंजीकरण, दिया प्रमाणपत्र

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर ‘चलो- चन्दौली’ प्रशासन आपके द्वार-जनसंपर्क/जन चौपाल अभियान के द्वितीय चरण में मंगलवार को सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत धरौली, चहनियां के डेरवाकला, नियामताबाद के चंदाईत, शहाबगंज के बनरसिया, नौगढ़ के बरवाडीह तथा सकलडीहा के सराय पकवान में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्याएं सुनीं। पात्रों का योजनाओं के लिए पंजीकरण कराया गया। साथ ही प्रमाणपत्रों का भी वितरण हुआ। समस्याओं के निस्तारण की रणनीति बनी।

 

प्रशासन की ओर से सरकार से संचालित योजनाओं के जनमानस में प्रचार-प्रसार, पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराने, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत नये/वंचित लाभार्थियों का पंजीकरण, कराए गए कार्यों का स्थलीय सत्यापन, राजस्व, पुलिस, विकास आदि से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान के उद्देश्य से इस अभियान के द्वितीय चरण में विभिन्न तिथियों में जनपद के दूरस्थ/ सीमावर्ती तथा गंगा ग्रामों में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, आजीविका मिशन, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन, पूर्ति, श्रम, बेसिक शिक्षा, राजस्व, खादी ग्रामोंद्योग आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर चौपाल में आए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं के नए/वंचित लाभार्थियो के पंजीकरण तथा लाभान्वित करने की कार्रवाई की गई। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, छोटे बच्चों का अन्नप्राशन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के चिन्हित लाभार्थियों को स्वीकृतपत्र/प्रमाणपत्र आदि का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!