ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : अब अंग्रेजी शराब और बियर का होगा एक ही ठिकाना, एक अप्रैल से नई व्यवस्था के तहत होगी बिक्री

चंदौली। अब अंग्रेजी शराब और बियर का एक ही ठिकाना होगा। अंग्रेजी शराब और बियर की बिक्री एक ही दुकान से की जाएगी। कंपोजिट दुकानों की नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी। जिले में ई-लॉटरी के जरिये अंग्रेजी, बियर, देशी शराब और भांग की कुल 262 दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान एनआई के पास काफी गहमागहमी रही।

 

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि देशी मदिरा, कंपोजिट, अंग्रेजी शराब और भांग की कुल 262 दुकानों का ई-लॉटरी के जरिये आवंटन किया गया। 262 दुकानों के लिए 7242 आवेदन आए थे। इसमें 7204 आवेदन वैध पाए गए थे। प्रथम चरण की ई-लॉटरी में 262 दुकानों का आवंटन किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि जितने भी आवेदन प्राप्त हुए थे, सभी दुकानों का आवंटन हो चुका है। जिले में भांग की एक दुकान के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ था। ऐसे में उसका आवंटन दूसरे चरण की ई-लॉटरी में किया जाएगा।

 

Back to top button
error: Content is protected !!