ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अचानक धंस गई सड़क, बन गया 15 फीट गहरा गड्ढा, गिरते-गिरते बचे राहगीर

चंदौली। गांधीनगर से लतीफ शाह सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रविवार की शाम अचानक धंस गई। मुख्य मार्ग के बीचो-बीच 15 फीट का गड्ढा बन गया। इससे राहगीर गिरते-गिरते बचे। ग्रामीणों ने गड्ढे को पेड़ टहनियों से घेर दिया। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी। मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है।

सिंचाई विभाग के राइट मुख्य नहर के साथ बनी सड़क के नीचे नहर के पानी के कई वर्षों से लगातार हो रहे रिसाव के कारण मुख्य मार्ग अचानक भर भराकर धंस गई। इससे हड़कंप मच गया। वहीं दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि लगातार हो रहे पानी की रिसाव के कारण मुख्य सड़क धंस गई। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही मरम्मत करवा कर आवागमन चालू किया जा सकेगा। स्थानीय लोगों की माने तो अभी कुछ दिनों पूर्व ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क पटरी आदि की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। वहीं इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सर्वेशचंद्र सिंह ने बताया कि लतीफशाह राइट नहर के किनारे लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई सड़क धंसने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके बाद नहर को बंद करवा कर स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के बीच उचित सामंजस्य के अभाव और लापरवाही से उक्त सड़क धंसी है। इसका खामियाजा दर्जनों गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!