ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: फायर ब्रिगेड में तैनात रीलबाज दारोगा और दीवान की ‘प्रचारबाजी’ बनी चर्चा का विषय

चंदौली। उत्तर प्रदेश पुलिस की फायर सेवा में तैनात दो कर्मचारियों  दारोगा अमित कुमार राय और दीवान सुरेन्द्रनाथ यादव की प्रचारबाजी चर्चा का विषय बन गई है।  कारण है एक बैनर, जिसमें स्थानीय विधायक की तस्वीर के साथ दोनों वर्दी में नजर आ रहे हैं और उनके नाम के साथ “निवेदक” लिखा गया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

यह बैनर मुगलसराय क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान लगवाया गया, जिसमें “प्रसाद वितरण कार्यक्रम” के आयोजकों के रूप में दोनों ने अपने नाम का उल्लेख किया है। साथ ही, बैनर में बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल की बड़ी तस्वीर भी लगाई गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्दीधारी सरकारी कर्मचारी का इस तरह का प्रचार, वह भी सार्वजनिक बैनरों पर, उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा नियमावली के विरुद्ध है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर वर्दी में रील बनाना और प्रचार सामग्री में अपना नाम एवं फोटो डालना क्या सरकारी मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं है?

दोनों काफी समय से चंदौली में तैनात हैं और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि यह आचरण पुलिस की सेवा नियमावली के खिलाफ है इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!