ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दाह संस्कार को जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली की ट्रक से जोरदार टक्कर, वृद्ध की मौत, 17 घायल, मौके पर पहुंचे एसपी

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डहियां एफसीआई गोदाम के समीप ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार सरने गांव निवासी विक्रमा पुत्र सत्तन (70 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं ट्राली में सवार 17 लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक का भी अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्र्सत हो गया और केबिन में बैठा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घायलों को अस्पताल भेजवाया। एसपी आदित्य लांग्हे ने भी घटनास्थल पहुंचकर मातहतों से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए।

 

अलीनगर थाना क्षेत्र के सरने गांव निवासी संजय की पत्नी धनशीरा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्राली से शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी जा रहे थे। डहिया गांव के समीप एफसीआई गोदाम से गेहूं लेकर जा रहे ट्रक से ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर हो गई। इसमें ट्राली पलट गई। इससे ट्राली में सवार वृद्ध की मौत हो गई। वहीं अन्य 17 लोग घायल हो गए।

 

हादसे में ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही औद्योगिक नगर चौकी इंचार्ज सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायल ट्रक चालक का भी इलाज जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!