राज्य/जिलावाराणसी

सावधान! वाराणसी में मिले कोरोना के रिकार्ड मरीज, दो की मौत, हालात चिंताजनक

 

वाराणसी। वाराणसी में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जिले में रिकार्ड 929 केस सामने आए। दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत भी हो गई। इस तरह वाराणसी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 397 हो चुका है। जबकि कोरोना मरीजों की संख्या 27045 तक पहुंच गई है।
शुक्रवार को 16 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 4404 हो गई है। अब तक 22244 लोग इस घातक वायरस को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर एहतियाती कदम उठा रहा है। रात नौ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। बावजूद कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!