fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चर्चित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की बड़ी कार्रवाई, अतिक्रमणकारी पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा का चाबुक सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने वालों पर चल रहा है। चकिया तहसील के मुड़हुआ उत्तरी गांव स्थित सार्वजनिक तालाब पर पिछले पच्चीस साल से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारी पर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया है। अतिक्रमणकारी से तत्काल इसकी वसूली कर दफ्तर में सूचित करने के आदेश दिए हैं। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे खलबली मची है।

मुड़हुआ उत्तरी गांव निवासी लल्लन उपाध्याय ने गांव के सार्वजनिक तालाब पर कब्जा जमाया था। इसके लिए उन्होंने मछली पालन के लिए प्रशासन की ओर से पट्टा किए जाने का बहाना बनाकर लोगों व अधिकारियों-कर्मचारियों को 25 साल तक गुमराह किया। इसको लेकर मामला न्यायालय में भी पहुंचा, लेकिन पट्टे का दस्तावेज न होने की वजह से अतिक्रमणकारी को वाद वापस लेना पड़ा। मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी कायदे से जांच कराई। वहीं लल्लन उपाध्याय को पट्टे के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश दिया था, लेकिन वे कोई कागजात नहीं दिखा सके। ऐसे में उन्होंने सर्किल रेट के हिसाब से 25 साल तक जमीन पर अवैध कब्जा करने पर एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि अतिक्रमणकारी को कभी तालाब का पट्टा नहीं किया गया था। वे सिर्फ बहाना बनाते रहे। उनके इस कृत्य से ग्राम पंचायत के तालाब का सार्वजनिक उपयोग नहीं हो सका। बोले, अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!