fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः ठेकेदार के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा, गड़बड़ी पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लिया एक्शन

संवाददाताः मुरली श्याम

चंदौली। नगर पंचायत चकिया बोर्ड की बैठक मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में हुई। इसमें नगर के विकास पर चर्चा हुई। पार्किंग स्थल, लाइब्रेरी जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बनने वाली दुकानों, राजस्व वसूली प्रक्रिया को आनलाइन करने आदि पर चर्चा हुई। चकिया नगर के सहदुल्लापुर और निर्भयदास में स्थित नौगढ़ और अहरोरा स्टैंड के पास खड़े होने वाले सवारी वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूलने के भी संबंध में प्रस्ताव दिया गया। साथ ही सामुदायिक भवन का शुल्क 6000, शव वाहन का 1200 और मोबाइल टॉयलेट 1500 रुपये करने का भी प्रस्ताव दिया गया। वहीं वार्ड नंबर दो में दीपशिखा कंस्ट्रक्शन द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में लारपरवाही पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम को निर्देश दिया कि ठेकेदार का एफडीआर जब्त करने के साथ मुकदमा दर्ज कराएं।

बोर्ड की बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले पेयजल, सीवर, नाली निर्माण, वाटर टैंकर, पत्थर चौका, सुंदरीकरण सहित तमाम कार्यों का प्रस्ताव दिया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। प्रशासक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिशासी अधिकारी को पारदर्शिता के साथ प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने की बात कही। इस दौरान सभासद मीना विश्वकर्मा, शाहनवाज खां, अनिल केसरी, मनोज कुमार, सुधा शर्मा, उर्मिला संदीप मौर्य, राजकुमार गुप्ता, गीता सोनकर, राजेश चौहान, , चन्दा जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा, बडे बाबू राकेश रोशन मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!