fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः आग में अपनी फसल गंवाने वाले 112 किसानों को 9.54 लाख रुपये का मुआवजा

चंदौली। अप्रैल माह में आग ने किसानों पर खूब कहर बरपाया। अगलगी से दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। चंदौली में लगी आग की तपिश लखनऊ में भी महसूस की गई। सीएम को ट्वीट तक करना पड़ा। हालांकि इसका असर यह हुआ कि प्रशासनिक अमला फास्ट हुआ। मुख्यमंत्री खेत-खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने की पहल की जा रही है। प्रशासन की ओर से 14 ग्राम पंचायतों के 112 प्रभावित किसानों को 9.54 लाख रुपये मुआवजा दिलाया गया।

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत खलिहान दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत ग्राम खुरुहुजा, तहसील सदर के प्रभावित 11 किसानों को 17850 रुपये, चंदौली ग्राम के दो किसानों को 18300, सुल्तानपुर, तहसील चकिया के तीन किसानों को 20430, ग्राम फुटिया तहसील सदर के पांच किसानों को 25290, ग्राम सभा भलुआ तहसील चकिया के छह किसानों को 44735, ग्राम सभा पडरी तहसील चकिया तीन काश्तकारों को 24840, ग्राम सभा नौगढ़ के प्रभावित सात किसानों को 6740, ग्राम सभा बरहुआ तहसील चकिया के 13 किसानों को 71220, ग्राम सभा नरसिंहपुर तहसील सदर के दो किसानों को रुपए 4110, ग्राम सभा सेवइयां महबार तहसील सदर के तीन किसानों को 4620, ग्राम सभा मुबारकपुर तहसील चकिया के 12 किसानों को 109140, ग्राम सभा टीरो तहसील सदर के सात किसानों को 102320, ग्राम सभा बरेठा तहसील सदर के प्रभावित 17 किसानों को 134700 तथा ग्राम सभा सिकंदरपुर एवं बरौझी के प्रभावित 21 किसानों को निर्देशानुसार नुकसान हुई फसल के क्षेत्रफल के हिसाब से सहायता धनराशि उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि अगलगी अथवा प्राकृतिक आपदा में फसल बर्बाद होने पर प्रशासन की ओर से किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रविधान है। प्रशासन किसानों की मदद के लिए तत्पर है।

Back to top button
error: Content is protected !!