fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डीएम ईशा दुहन ने नीति आयोग के कार्यक्रमों की जानी प्रगति, अफसरों को सब्जियों की मार्केटिंग की व्यवस्था करने के दिए निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई की हिदायत

चंदौली। अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने नीति आयोग के इंडिकेटर्स के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का निर्देश दिया। बोलीं, कृषि व उद्यान विभाग सब्जी के लिए मार्केटिंग की व्यवस्था करे। पोषण व स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

डीएम ने कहा कि कम वजन के पैदा होने वाले बच्चों के पीछे के कारणों की जांच कराकर उसके समाधान पर कार्य करने की आवश्यकता है। कुपोषित बच्चों के समुचित पोषण एवं अति कुपोषित बच्चों को आवश्यकता अनुसार पोषण पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर इलाज कराया जाए। दिए। अधिक से अधिक संस्थागत डिलीवरी सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य शत प्रतिशत लाभार्थियों को समय से डीबीटी के माध्यम से भुगतान कराना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण हेतु समुचित प्रपोजल बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को दिए। महिलाओं व बच्चों का पोषणहार वितरण के साथ उसके उपयोग पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीबी मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग कर समय से निर्धारित दवाएं खिलाई जाए। ताकि बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।

 

उन्होंने वित्तीय समावेशन व स्वरोजगार पर भी जोर दिया। बोलीं, लक्ष्य के अनुसार बेहतर प्रवृत्ति सुनिश्चित रखें। बैंक कैंप लगाकर वित्तीय पोषित योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ ही लोन वितरण का कार्य लक्ष्य के सापेक्ष अवश्य करें। समस्त बैंक इसमें अपना पूर्ण सहयोग करें। गरीबों के आर्थिक आय में वृद्धि हेतु बैंक भरपूर सहयोग करें। बैठक में सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डा. वाईके राय, उप कृषि निदेशक विजेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, उद्यान अधिकारी अलका श्रीवास्तव, बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!