fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: मिल मालिक महिला प्रधान से छिनैती, पांच सौ का छुट्टा कराने आया युवक, 50 हजार लेकर भागा, पुलिस की चार टीमें लगीं

चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत सोनहुला गांव निवासी मिल मालिक महिला प्रधान से 50 हजार रुपये छिनैती का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने बारामदे में बैठी थीं तभी मास्क लगाए एक युवक आया और 500 रुपये छुट्टा कराने की बात कही। महिला अपने पास रखे झोले से छुट्टा देने के लिए रुपये गिनने लगीं उसी दौरान युवक ने रुपये के भरा बैग उठा लिया और महिला प्रधान को शटर में बंद कर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। ग्रामीणों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी कियार लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटना के अनावरण को पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

 

सोनहुला गांव निवासी राइस मिलर और ग्राम प्रधान गीता देवी में मिल के बारामदे में बैठी थीं। बुधवार की दोपहर  दो युवक मुंह पर मास्क लगाए आए। एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरा युवक ग्राम प्रधान के पास पहुंचा और 500 रुपये का छुट्टा कराने को कहा। गीता देवी झोले से फुटकर निकालकर गिन रही थीं उसी दौरान युवक ने झोले सहित हाथ में जो रुपये थे छीन लिए और प्रधान को शटर में बंद कर दिया। दोनों युवक बलुआ की तरफ फरार हो गए। महिला प्रधान ने शोर मचाना शुरू कर दिया। प्रधानपति और राइस मिल में मौजूद लोगों ने कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। बलुआ थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने भी घटना के बाबत पूछताछ की। पुलिस सीसी फुटेज खंगालने में जुट गई है। सीओ ने बताया कि मामला उचक्कागिरी से जुड़ा है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!