fbpx
क्राइमवाराणसी

धर्म नगरी बनारस में मठ किराएदारों और बटुकों में जमकर मारपीट

वाराणसी। धर्म नगरी में सोमवार को मठ में रहने वाले किराएदार और प्रबंधक व बटुक एक दूसरे से भिड़ गए। जमकर लाठी डंडे चले और पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस ने किसी तरह बचते-बचाते दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। दरअसल भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके में पुष्कर तालाब पर शीतलदास अखाड़ा परिसर में रहने वाले पुराने किरायेदारों और मठ के प्रबंधक और बटुकों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए। अस्सी पुलिस चैकी प्रभारी भी पथराव के कारण कुछ दूर जा खड़े हुए। मारपीट की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भेलूपुर और लंका थाने की फोर्स के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया।

प्लास्टिक बना विवाद की वजह
सीओ भेलूपुर ने बताया कि शीतलदास अखाड़ा परिसर में पिछले हिस्से में कई वर्षों से रहने वाले किरायेदारों से मंदिर प्रबंधन का विवाद चल रहा है मामला कोर्ट में विचाराधीन है। किरायेदारों का छत जर्जर होने के कारण बारिश होने के बाद पानी टपकने लगता है ।पानी से बचाव के लिए किराएदार छत के ऊपर प्लास्टिक लगा रहे थे जिसका विरोध मंदिर के प्रबंधक द्वारा किया गया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट करने लगे। प्रबंधक रामशरण दास का आरोप है कि किरायेदारों ने विद्यालय में वेद पढ़ने वाले बटुकों और पढ़ाने वाले अध्यापकों के साथ ही उनके ऊपर भी हमला कर दिया और तोड़-फोड़ की।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!