fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

मुगलसराय विधान सभा में 15 साल बाद बौरी हाउस नजरअंदाज, सपा ने उतारा युवा उम्मीदवार

चंदौली। सपा ने बहुप्रतीक्षित मुगलसराय विधान सभा सीट से टिकट फाइनल कर दिया है। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव सपा उम्मीदवार बनाए गए हैं। 15 साल बाद ऐसा मौका आया है जब पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के परिवार से इतर किसी को टिकट दिया गया है। चंद्रशेखर यादव समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मुगलसराय क्षेत्र के हृदयपुर के रहने वाले हैं। काशी विद्यापीठ से पढ़ाई के दौरान ही राजनीति की तरफ झुकाव हुआ। इसके बाद समाजवादी पार्टी में सक्रिय हुए। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष रहे। एक वर्ष पूर्व ही पार्टी ने इनकी जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बनाया। सपा ने मुगलसराय विधान सभा से कई दिग्गजों की दावेदारी को दरकिनार करते हुए चंद्रशेखर यादव को उम्मीदवार बनाकर नया संदेश दिया है। टिकट को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, पूर्व विधायक बब्बन चौहान जैसे बड़े नेता टिकट के लिए लखनऊ जमे हुए थे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुभव पर उम्र को तरजीह देते हुए चंद्रशेखर पर दांव लगाया है।

Back to top button
error: Content is protected !!