fbpx
ख़बरेंभदोहीराज्य/जिला

महिला प्रधान ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, गंभीर आरोप

भदोही। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा एक के बाद एक नई मुसीबतों में फंसते जा रहे हैं। अपने रिश्तेदार की संपत्ति पर कब्जा करने और धमकी देने के आरोप में जेल में बंद विधायक के खिलाफ शनिवार को गोपीगंज थाने में एक और मुकदमा दर्ज किया गया। दिलचस्प यह कि मुकदमा भदोही जिले के कौलापुर की महिला ग्राम प्रधान उषा देवी ने दर्ज करवाया। आरोप लगाया कि विधायक ने ग्राम प्रधान के लेटरपैड का उपयोग अपने निजी कार्य के लिए किया। उन्होंने एक अन्य मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग भी की है।
विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ थाना गोपीगंज में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उषा देवी पत्नी रत्नेश कुमार मिश्रा ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत कौलापुर थाना गोपीगंज ने तहरीर देकर शिकायत की कि विधायक विजय कुमार मिश्र ने ग्राम प्रधान का लेटर पैड ग्राम विकास योजना के उपयोग के लिए लिया था। लेकिन विधायक ने इस लेटर पैड का उपयोग अपने निजी प्रयोजन के लिए करते हुए धोखेबाजी की। प्रधान ने बताया कि थाना गोपीगंज पर पंजीकृत अपराध संख्या 273/20 धारा 323, 506, 449, 349, 387 भादवि की विवेचना सीबीसीआईडी या अन्य जांच संस्था से कराए जाने के लिए राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ में दिया गया है, जो अपराध की श्रेणी में है। बहरहाल मुकदमा दर्ज होने के साथ ही विधायक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। विधायक खेमा सकते में है। कानून का शिकंजा कसता जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!