fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शोषण व अन्याय के खिलाफ शिक्षकों ने भरी हुंकार, 16 फरवरी को बीआरसी पर होगी गोष्ठी

चंदौली। चकिया ब्लाक के समस्त संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को बीआरसी चकिया पर हुई। इसमें शिक्षकों के शोषण व अन्याय का मुद्दा उठा। शिक्षकों ने 16 फरवरी को बीआरसी पर शिक्षकोन्नयन गोष्टी व सम्मान समारोह के आयोजन की रणनीति बनाई। साथ ही चेताया कि यदि शिक्षकों का शोषण नहीं रुका तो उग्र आंदोलन करेंगे।

 

वक्ताओं ने कहा कि हमें मिलकर शिक्षक हित में कार्य करना है। शिक्षकों के अनावश्यक रूप से हो रहे शोषण को भी मजबूती के साथ रोकना है। किसी शिक्षक को पूर्वाग्रह के कारण प्रताड़ित किया जाएगा तो यह मोर्चा इसका खुलकर विरोध करेगा। ऐसे लोगों/शिक्षकों/ARP/नोडल शिक्षक के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी जाएगी। मोर्चा ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि आप सभी लोग समय से अपने,अपने विद्यालय जाएं बच्चों को पढ़ाये, स्कूल को निपुण बनाएं। इसके बावजूद भी अगर किसी शिक्षक को किसी ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया तो हम सभी आप सभी के साथ खड़े होकर ईट  से ईट बजाने का काम करेंगे। बैठक में सदानंद दुबे (अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ),कैलाश प्रसाद(पूर्व अध्यक्ष), महेंद्र प्रताप सिंह(पूर्व अध्यक्ष), ओम प्रकाश भारती(संरक्षक),नरेंद्र प्रताप सिंह(जिला उपाध्यक्ष)बीरेंद्र मोहन सिंह,उर्फ करंटु सिंह (अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ),देवेंद्र कुमार सिंह(जिलाध्यक्ष अटेवा)कुंवर कलाधर सिंह(पूर्व एबीआरसी), गंगाधर गोपाल (नोडल शिक्षक), अरविंद कुमार कौशल(ब्लाक अध्यक्ष बटवा/अटेवा), लाल जी,(ब्लाक अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ) भूपेंद्र कुमार सिंह,(मंडल अध्यक्ष शिक्षामित्र संघ) विवेक सिंह,(पूर्व कोषाध्यक्ष) दीनदयाल सिंह(पूर्व अध्यक्ष अटेवा), ओम प्रकाश सिंह,(जिला उपाध्यक्ष शिक्षा मित्र) नर्धेश्वर मिश्र(जिला संगठन मंत्री), रमेश कुमार,(अनुदेशक संघ) अवधेश सोनकर,(महामंत्री अटेवा) रामजन्म यादव, शिवपूजन राम,अटल बिहारी भारती(खेल शिक्षक), राम नारायण प्रसाद भारती, नरेंद्र कुमार, निर्मल कुमार सिंह,(संगठन मंत्री अटेवा) , इमरान अली(पूर्व महामंत्री), अतुल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश दूबे आदि लोग शामिल रहे। संचालन रामदिलास जिलाध्यक्ष बटवा संघ जनपद चंदौली ने किया।

 

शिक्षकों ने किया विचार विमर्श

चंदौली। प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर प्रथम पर शिक्षक संकुल की मासिक बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। मासिक बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। बैठक में निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के उपाय,विद्यालय में सक्रिय पुस्तकालय, गणित व विज्ञान किट के उपयोग, टीएलएम निर्माण व उपयोग,शिक्षक डायरी,शिक्षण योजना, प्रेरणा पोर्टल,डीबीटी एवं उपचारात्मक शिक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में भैयालाल प्रजापति, श्रवण कुमार,कमलेश पटेल, दीनदयाल, उषा सिंह, रामाश्रय, सरिता देवी, पार्वती देवी,सुनीता देवी,सैयद यूनुस,संजय आदि शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सन्तोष प्रसाद त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन गफ्फार अंसारी ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!