ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : युवा संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला, बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ एफआईआर पर जताई नाराजगी, न्यायिक जांच की मांग

चंदौली। युवा संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सकलडीहा उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर अलीनगर थाना में बीजेपी नेता सूर्यमुनी तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही प्रकरण की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

 

युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट ने कहा कि सरकारी कर्मचारी ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र देकर के मुकदमा दर्ज करवा दिया। यह पूरी तरह से निराधार है। जल्दबाजी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो ट्वीट किया है उस ट्वीट को अपने स्थानीय नेताओं से ठीक से समझ कर करना चाहिए था। किसी भी सामान्य मुद्दे पर जिस तरीके से ओछी राजनीति चल रही है यह आने वाले समय में भ्रष्टाचार के आंदोलन को कमजोर करेगी अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ किसी भी दल का कोई नेता अगर बोल रहा है तो उसका समर्थन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में ऐसी ओछी राजनीति नहीं होनी चाहिए। वहीं भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमा हर हाल में वापस लिया जाना चाहिए। चेताया कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विमलेश पाठक, शिवम दुबे, दिलीप पांडे, विकास पांडेय, मोनू, भुआल विश्वकर्मा, माधव पांडेय, अम्बुज पांडेय, विजय तिवारी, विनय तिवारी, रोहित तिवारी, अभिषेक, शिवम श्रीवास्तव, माधव पांडे,  ईश्वरचंद्र पांडेय, अतुल तिवारी, दुर्गेश सिंह, आशुतोष सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!