ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में दर्दनाक हादसा, वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव के समीप रिंग रोड पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

अलीनगर थाना के गंजख्वाजा गांव निवासी राजेश यादव (40 वर्ष) वाराणसी से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सैदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि रिंग रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। एक माह पूर्व भी इसी स्थान पर एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

 

 

Back to top button