ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्राहक बनकर दुकान में आए, दुकानदार को बातों में उलझाकर लाखों के आभूषण लेकर हो गए फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। धानापुर स्थित आभूषण की दुकान से उचक्कों ने लाखों का माल उड़ा दिया। दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसे। दुकानदार से अंगूठी और सोने का लाकेट मांगा। दुकानदार को कुछ देर बातों में उलझाए रखा। इसी बीच आभूषण से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।

 

दुकानदार बोधन सेठ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि धानापुर कस्बा में उनकी आभूषण की दुकान है। बुधवार की शाम लगभग पांच बजे दो लोग ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आए। एक ने हेलमेट लगाया था। वहीं दूसरा टोपी लगाया था। दोनों ने सोने की अंगूठी और लाकेट मांगा। दुकानदार ने आभूषणों से भरा स्टील का डिब्बा उन्हें पकड़ा दिया। पहले दोनों ने उन्हें बातों में उलझाए रखा। इसी बीच आभूषणों से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। दुकानदार को 10 मिनट बाद इसका आभास हुआ। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। दुकानदार ने बताया कि डिब्बे में सोने के लगभग 6 लाख रुपये के आभूषण रखे थे।

Back to top button
error: Content is protected !!