fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः इस वजह से मार्च में ही रिकार्ड तोड़ने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 40 के पार

चंदौली। मार्च में गर्मी रिकार्ड तोड़ने लगी है। हीट वेब की वजह से पारा 40 के पार पहुंच गया है। इसकी वजह से गर्मी अब बेहाल करने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में कोई खास वृद्धि अथवा गिरावट नहीं आएगी। मौसम एक सप्ताह तक कमोवेश ऐसा ही बना रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी का एहसास होता रहेगा।

बीते 24 घंटे में चंदौली में अधिकतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री गिरावट के साथ 16.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस दौरान अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 32 प्रतिशत तक रही। पश्चिम दिशा से 18 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल रही है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले चार-पांच दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। तापमान में कोई खास वृद्धि अथवा गिरावट नहीं होगी। आसमान साफ रहेगा।

फल व शीतल पेय की दुकानों पर उमड़ने लगी भीड़
गर्मी के मौसम में फल व शीतल पेय की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। गर्म हवा के थपेड़े और तीखी धूप झेलने के बाद लोग गला तर करने पहुंच रहे हैं। इससे दुकानदारों की चांदी कट रही है।

बिजली कटौती से परेशानी
गर्मी के दिन खपत बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ग्रामीण इलाकों में घंटों बिजली कट रही। वहीं मुख्यालय पर भी दिन के साथ ही रात में बिजली गुल हो जा रही। इसकी वजह से लोगों की नींद हराम जा रही। वहीं गर्मी का असर भी बढ़ जा रहा है। इनदिनों मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ा है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नियमित फागिंग नहीं कराई जा रही। इससे मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ा है।

Back to top button
error: Content is protected !!