चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

लीजिए नौवीं में पढ़ने वाले किशोर से भी पुलिस को शांतिभंग की आशंका, भेजी नोटिस, परिजनों में रोष

चंदौली। विधानसभा चुनाव में पुलिस व प्रशासन को 14 साल के स्कूली छात्र से शांतिभंग का खतरा है। मामला सदर कोतवाली के सेरुका गांव का है। यहां कक्षा नौ में पढ़ने वाले नौवीं के छात्र सूर्यांश सिंह को शांतिभंग की नोटिस भेजी गई है। इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। किशोर को 50 हजार निजी मुचलका भरना होगा।

सेरुका गांव निवासी सूर्यांश सिंह सैयदराजा के नेशनल इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढ़ता है। पिछले दिनों पुलिस की ओर से किशोर के घर नोटिस तामिल कराई गई। इसमें उसकी उम्र 19 साल दर्शाई गई है। इसमें साफ लिखा है कि उससे विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी या अशांति की आशंका है। ऐसे में सदर एसडीएम अविनाश कुमार ने पुलिस की संस्तुति के बाद 107/116, 111/112 के तहत पांबद किया है। सूर्यांश ने बताया कि वह कक्षा नौवीं में पढ़ता है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई से उसका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। किशोर की मां सरोज देवी ने कहा कि पढ़ने में सूर्यांश काफी होनहार है। लेकिन पुलिस की ओर से शांतिभंग की नोटिस मिलने के बाद वह सदमे में है। क्योकि उसे भय है कि आगे उसके भविष्य में दिक्कत होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!