fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

शराब की दुकानों पर मची लूट, ठगे जा रहे मदिरा प्रेमी, क्या बोले आबकारी अधिकारी

चंदौली। लाकडाउन में कई दिनों की बंदी के बाद शराब की दुकानें खुलीं तो ओवर चार्जिंग की शिकायतें जोर पकड़ने लगी हैं। संचालक और सेल्स मैन ग्राहकों से प्रति बोतल 10 से 20 रुपये अधिक वसूल रहे हैं। सर्वाधिक शिकायतें सकलडीहा सर्किल से आ रही हैं। शुक्रवार को सेल्समैन और ग्राहक के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ। महगांव पपौरा स्थित देशी शराब की दुकान से 70 रुपये की शराब 80 रुपये में बिकी। सेल्समैन ने भी स्वीकार किया कि मालिक की मौजूदगी में बिक्री की गई। बहरहाल जिला आबकारी अधिकारी ने दूसरे सर्किल के इंस्पेक्टर से क्रास चेकिंग कराने और कार्रवाई की बात कही है।
जिले के आबकारी विभाग की सुस्ती जगजाहिर है। बार्डर का जिला होने के बावजूद विभाग ने कभी अवैध शराब या मादक पदार्थ को खेप नहीं पकड़ी है। जबकि पुलिस आए दिन अवैध शराब की जखीरा बरामद करती रहती है। महकमे के कुछ लापरवाह इंस्पेक्टरों की वजह से महकमे की किरकिरी होती रहती है। जिले में ओवरचार्जिंग की शिकायतें आम बात हैं। विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से दुकान संचालक धड़ल्ले से ओवरचार्जिंग करते हैं। दुकानों पर ग्राहकों से आए दिन किचकिच होती रहती है। लेकिन आबकारी विभाग आंख बंद किए रहता है। महगांवा पपौरा के वायरल आडियो ने एक बाद फिर शिकायतों की पुष्टि कर दी है। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि ओवर चार्जिंग की शिकायतों पर कार्रवाई की जाती है। सकलडीहा क्षेत्र की दुकानों की दूसरे सर्किल के इंस्पेक्टर से क्रास चेकिंग कराई जाएगी। आडियो की जांचकर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!