fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः अरे! जनसंपर्क करने गए थे, हाथ पर नमक घोलकर चाटने लगे पांडेय जी

चंदौली। मतदाता यानी माई-बाप, जनता यानी जनार्दन…। यह चुनाव का फार्मूला है। विधान सभा चुनाव में राजनीति के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी ,खूब चर्चा हो रही है।
वायरल वीडियो को इस तरह समझिए कि सकलडीहा विधान सभा से बीजेपी से टिकट के दावेदार कृष्णा नंद पांडेय जनसंपर्क के लिए निकले तो घूमते-घामते ऐसे व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंच गए जिसे कोटे की दुकान पर मिलने वाले सरकारी नमक के खासी खुन्नस थी। जाहिर सी बात है कि नमक तो बहाना था मतदाता की श्रद्धा दूसरे दल से जुड़ी थी। बीजेपी नेता को देखते ही नमक की गुणवत्ता के जरिए योगी सरकार की नीयत पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि सरकार मुफ्त में जो नमक दे रही है उसकी गुणवत्ता खराब है और नमक में पत्थर है। अब पांडेय जी ने भी ठान लिया कि मतदाता यानी जनता जनार्दन की शंका का समाधान किए बगैर वहां से टस से मस नहीं होना है। उन्होंने थोड़ा सा नमक लिया, हथेली पर रखा, थोड़ा का पानी डाला और नमक घुल गया। यानी पांडेय जी ने नमक को गुणवत्ता की कसौटी पर पूरी तरह कस दिया। मतदाता के मन में जरा सी भी शंका शेष न बचे इसके लिए पूरा नमक भी चाट गए। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लोग यह भी कह रहे हैं कि विधायक बनने से पहले जनता नेताओं से क्या-क्या न करा दे।

Back to top button
error: Content is protected !!