fbpx
चंदौलीहेल्थ

चंदौली : नर्सिंग होम- पैथोलॉजी सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की तगड़ी छापेमारी, अनियमितता में दो सील, दो को चेतावनी

चंदौली। स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप व बगैर पंजीकरण संचालित होने वाले नर्सिंग होम व पैथालाजी सेंटर पर सख्त हो गया है। टीम ने कई अस्पतालों व पैथालाजी सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान दो पंजीकरण समाप्त होने के बाद बिना नवीनीकरण कराए संचालित होते पाए गए। इस पर उन्हें सील कर दिया गया। वहीं एक अस्पताल व एक पैथालाजी सेंटर में संचालकों के परिवार रह रहे हैं। ऐसे में उन्हें सील करना संभव नहीं था। दोनों संचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में बगैर प्रक्रिया पूरी किए संचालित न करने की चेतावनी दी गई।

 

उप मुख्य चिकित्साधिकारी चकिया व प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मां भगवती हास्पिटल चकिया व न्यू ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर चकिया का निरीक्षण किया गया। इसमें मां भगवती हास्पिटल के रजिस्ट्रेशन का तिथि समाप्त हो चुकी थी। इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया था। उसे शीघ्र सील करते हुए पंजीकरण का नवीनीकरण कराने का आदेश दिया गया। न्यू ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर के पास पंजीकरण अभीलेख उपलब्ध नहीं था, जिससे उसे बन्द करने के निर्देश दिए गए। सेन्टर में ही संचालक का परिवार रहता है। अतः उसे सील करना सम्भव नहीं था। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी धानापुर एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, धानापुर की संयुक्त टीम ने शिवांश हास्पिटल एवं हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। शिवांश हास्पिटल में कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक उपस्थित नही था, जबकि वहां सात सीजेरिन आपरेशन के द्वारा बच्चे पैदा कराए गए थे। एक गालब्लेडर का आपरेशन किया हुआ मरीज पाया गया। ये आपरेशन किसी चिकित्सक के द्वारा किए गए थे, इसकी कोई भी सूचना उपलब्ध नही थी, एवं आपरेशन के बाद कौन चिकित्सक उनको देख रहे है, इसकी भी जानकारी वहॉ के प्रबन्धक द्वारा सन्तोषजनक नहीं दिया गया। इस पर एसडीएम ने अस्पताल का पंजीकरण समाप्त करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इसमें उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए अभिलेख अपूर्ण थे, जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा इसे तत्काल सील करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सामु0स्वा0 केन्द्र, नौगढ़ के द्वारा शिवम एवं संगम पैथोलाजि का औचक निरीक्षण पिछले दिनों किया गया था। इसमें शिवम पैथोलाजी में मौजूद स्टॉफ के द्वारा बताया गया कि सारे पेपर संचालक के पास मौजूद हैं. जो अभी बाहर गए हुए हैं, उनके आते ही सारा पेपर लेकर मैं स्वंय उनके साथ उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय अथवा अधीक्षक सामु0स्वा0 केन्द्र, नौगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करूगां। उनके द्वारा कोई भी पेपर प्रस्तुत नही किया गया। अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई आपेक्षित है। संगम पैथोलाजी में किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड एवं कागजाद नहीं पाए गए। सेंटर में परिवार निवास करता है। इसलिए उसे सील करने की बजाए सख्त चेतावनी देते हुए बंद करने का निर्देश दिया गया। चेताया कि यदि भविष्य में सेंटर खुला हुआ पाया गया, तो सम्बन्धित पैथोलाजी पर केस दर्ज कराया जाएगा। अभियान से अस्पताल संचालकों में खलबली मची रही।

Back to top button
error: Content is protected !!