fbpx
चंदौलीहेल्थ

Chandauli News : जिला अस्पताल में बायोकमेस्ट्री मशीन खराब, भटक रहे मरीज, सीएमएस ने बिजली के वोल्टेज फ्लैक्चुएशन पर फोड़ा ठिकरा

चंदौली। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में लगी बायोकमेस्ट्री जांच मशीन इनदिनों खराब है। इसकी वजह से जांच ठप है। इसकी वजह से मरीज यह जांच कराने के लिए भटक रहे हैं। वहीं अन्य तरह की जांच मैनुअल हो रही हैं। अस्पताल की सीएमएस डा. उर्मिला सिंह ने इसके पीछे बिजली के वोल्टेज फ्लैक्चुएशन को जिम्मेदार ठहराया। वहीं भरोसा दिलाया कि जल्द मशीन ठीक हो जाएगी।

मरीज के तीमारदार बोले कि अस्पताल में जांच की मशीनें अक्सर खराब रहती है। इसकी वजह से दिक्कत हो रही है। यह कोई एक दिन की समस्या नहीं, बल्कि आएदिन ऐसी स्थिति देखने को मिलती है। मजबूरन अधिक खर्च कर बाहर से जांच करवानी पड़ती है। सीएमएस ने कहा कि इसको गंभीरता से लिया गया है। बिजली के वोल्टेज फ्लैक्चुएशन की वजह से मशीन का प्लग खराब हो गया था। इससे जांच ठप है। इसको जल्द ठीक करा लिया जाएगा। जिला अस्पताल में रोजाना लगभग चार से पांच सौ मरीज आते हैं। इसमें जनपद के साथ ही बिहार के भभुआ जिले के भी मरीज चिकित्सकों से उपचार व जांच करवाने के लिए आते हैं। जांच की सुविधा ठप होने की वजह से मरीजों के लिए परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल प्रशासन भले ही मामले को गंभीरता से लेने का दावा करता हो, लेकिन मशीन में आई छोटी गड़बड़ी को दूर करने में इतना समय लगना उन दावों की पोल खोल रहा है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!