fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : फर्नीचर व्यवसायी को अगवाकर 50 हजार की लूट, बदमाशों का तरीका जान आप भी चौक जाएंगे

चंदौली। नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे फर्नीचर व्यवसायी को तमंचा सटाकर नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद 50 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी के पैसे न होने पर क्यूआर कोड के जरिये खाते में रुपये मंगवाए। इसके बाद सहज जनसेवा केंद्र से कैश निकालकर चलते बने। बदमाशों ने कट्टे से प्रहार कर व्यापारी का सिर फोड़ दिया। बदमाशों के चुंगल से छूटने के बाद भुक्तभोगी ने एसपी को फोनकर घटना की सूचना दी। पुलिस की चार टीमें लुटेरों की धर-पकड़ के लिए लगाई गई हैं।

 

सोनभद्र निवासी फर्नीचर व्यापारी सुनील मौर्य गद्दा, बेड, आलमारी का ऑर्डर लेकर सप्लाई देने का काम करते हैं। सोनभद्र में धर्मशाला रोड पर उसकी फर्नीचर और सोफे की दुकान है। मंगलवार को करीब तीन बजे शाम वह चकिया मार्केट से आर्डर लेने के बाद अपनी बाइक से अकेले नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे थे। लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर बाहर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोक कर उसके सिर पर कट्टा तानकर अगवा कर लिया। उसके नाक पर घूंसा मार दिया और कट्टे से ही सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। व्यापारी ने अपने पास पैसा ना होने की बात कही तो दो बदमाश उसे लेकर सुनसान जंगल में चले गए। वहीं दो बदमाश नौगढ़ बाजार में स्टेट बैंक के पास स्थित जन सेवा केंद्र में पहुंचे। उन्होंने जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड अपने साथी बदमाशों पर भेजा, जिस पर व्यापारी ने अपने मोबाइल से 50 हजार रुपये डाला। बदमाशों ने जन सेवा केंद्र से कैश के रूप में पैसे निकाले तो उधर दोनों बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ दिया। व्यापारी ने तुरंत एसपी को फोन किया और थाने में तहरीर दी। एएसपी ने बताया कि पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!