क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: लोहे का दरवाजा तोड़ घर में घुसी अनियंत्रित कार, वृद्ध महिला की मौत

तरुण भार्गव

लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। चकिया विकासखंड के ग्राम दिरेहू में अनियंत्रित कार लोहे का दरवाजा तोड़ते घर में जा घुसी। भीतर  सो रही वृद्ध महिला कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई।  इलाज के दौरान मौत हो गई।
दिरेहू निवासी अलीम शाह के यहां रिश्तेदारी में लोग मारुति स्विफ्ट कार से आए थे तथा दरवाजे पर कारखड़ी कर अंदर गए हुए थे। कार का ड्राइवर भी मौके पर नहीं था। इसी बीच घर के कुछ  बच्चों ने कार की चाबी लेकर दरवाजे पर खड़ी कार को स्टार्ट किया गया तथा एक्सीलेटर दबा दिया,  जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ स्थित मकान के लोहे के गेट को तोड़ती हुई घर में घुस गई,  चपेट में आकर 65 वर्षीय मफीदुन निशा पत्नी स्वर्गीय जिन्ना शाह बुरी तरह घायल हो गई, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।  वहीं घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी हरिकेश ने बताया कि घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं अचानक हुई इस घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!