fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कोटेदार ने बेच दिया गरीबों का सौ बोरी गेहूं, छापेमारी के बाद खुली पोल, मुकदमा

चंदौली। शासन की सख्ती के बाद भी कोटेदार खाद्यान्न की कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे। गुरुवार को एसडीएम अजय मिश्रा के निर्देश पर पूर्ति विभाग की टीम ने टांडाकला में कोटेदार के यहां छापेमारी की। इस दौरान गरीबों में वितरण को मिला 101 बोरी गेहूं बेचने की पुष्टि हुई और 73 बोरी चावल स्टॉक से ज्यादा पाया गया। कोटेदार के खिलाफ बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। विभागीय कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मचा है।
शासन की ओर से पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, तेल, चना आदि के वितरण का निर्देश है। इसके बाद भी कोटेदार अंगूठा लगवाकर कार्डधारकों को खाद्यान वितरण में घालमेल करने से नहीं चूक रहे। ऐसी ही शिकायत मिलने के बाद एसडीएम अजय मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्रीय खाद निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक केके मिश्रा, प्रभारी पूर्ति निरीक्षक विक्रांत श्रीवास्तव की टीम ने टांडाकला गांव के कोटेदार के यहां छापेमारी की। स्टाक मिलान में 101 बोरी गेहूं कम मिला। जबकि 73 बोरी चावल स्टाक के अधिक पाया गया। वितरण में धांधली और कालाबाजारी की पुष्टि होने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि खाद्यान वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही और कालाबाजारी क्षम्य नहीं है। कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!