fbpx
वाराणसी

वाराणसी : सुबह के वक्त अचानक ढह गई सिगरा स्टेडियम की दीवार, 2 कार और कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

वाराणसी। सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे की दीवार सोमवार सुबह अचानक ढह गई। गनीमत थी कि दीवर जिस वक्त ढही आस-पास कोई मौजूद नहीं था। पर स्टेडियम की दीवर के पीछ खड़ी दो कार और 10 से अधिक दो पहिया वाहन इसकी जद में आ गए और क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना पर सिगरा पुलिस भी पहुंची। क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया। मंडलायुक्त ने घटना के कारणों की जांच भी कराई है।

स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरी नंदन सोंथलिया ने बताया कि स्टेडियम के पुनर्विकास का कार्य किया जा रहा है। सोमवार सुबह ट्रकों से गिट्टी अनलोड की जा रही थी। उसी दौरान दीवार ढह गई। उन्होंने कहा कि हम लोग सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करवा रहे हैं। दीवार कमजोर होने और अनलोडिंग के समय गिट्टी के दबाव का अंदाजा न होने की वजह से यह घटना हुई।

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रकरण की जांच कराई है। कहा कि- स्टेडियम की पुरानी दीवार वहां स्टोर गिट्टी का भार सहन न करने और ट्रक द्वारा नई गिट्टी डालने की वजह से ढह गई। दीवार ढहना मुख्य बिल्डिंग निर्माण कार्य से संबंधित नहीं है। ये भी कहा कि – दीवार गिरने से क्षतिग्रस्त वाहनों के मुआवजे की प्रतिपूर्ति निर्माण कंपनी के द्वारा कराई जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!