चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः व्यापारियों ने पीएम व वित्तमंत्री को संबोधित पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा, यह रही मांग

चंदौली। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। इसमें संगठन की मजबूती और व्यापारी समस्याओं पर चर्चा की गई। अंत में आगामी 18 जुलाई से नव अधिभारित टैक्स को लागू न करने संबंधी पीएम और वित्तमंत्री को संबोधित मांग पत्र कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।


नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों का एक समतामूलक और परिपूर्ण संगठन है, जिसका गौरवशाली अतीत रहा है। प्रदेश संगठन ने जिलाध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके निर्वहन के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। बैठक के अंत में संगठन के वरिष्ठ सदस्य विद्यासागर गुप्ता ने नव गठित इकाई के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष इजहार अंसारी के छोटे भाई के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से रामदेव साहू, रामचंद्र जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, हरिश्चन्द्र पटवा, मनीष गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, ललित जायसवाल, रामबाबू सोनकर, धर्मेन्द्र सोनकर आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री संतोष जायसवाल ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!