fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कक्षों में होगा नामांकन, प्रत्याशियों को अनिवार्य रूप से करना होगा यह काम

चंदौली। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा। इसके लिए 10 फरवरी से अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। कलेक्ट्रेट में विधानसभावार चार अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायालयों को नामांकन कक्ष बनाया जाएगा। नामांकन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं कोरोना से बचाव को लेकर भी सतर्कता रहेगी।

पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनावों में मुख्यालय स्थित नवीन कृषि मंडी में प्रत्याशियों का नामांकन होता था। जिला प्रशासन ने पहली बार कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों के नामांकन कराने की योजना बनाई है। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। चार विधानसभाओं के लिए चार अलग-अलग कक्षों में नामांकन होगा। ऐसा इसलिए कि कोरोना काल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नामांकन के लिए प्रत्याशियों के साथ सिर्फ प्रस्तावकों को अंदर जाने की अनुमति होगी। समर्थकों को कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही रोक दिया जाएगा। इसको लेकर नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस व पीएसी जवानों को तैनात किया जाएगा।

जानिए कब से कब तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से सातवें चरण के लिए अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री व दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई है। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 21 को नामांकन वापसी होगी। सात मार्च को मतदान व 10 को मतगणना कराई जाएगी। आयोग ने 12 मार्च तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है।

प्रत्याशियों को खुलवाना होगा नया खाता, छह माह तक लगाएंगे आइटीआर
विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों को अपने कागजात आयोग के मानक के अनुरूप तैयार कराने होंगे। उन्हें नया बैंक खाता खुलवाना होगा। इसी बचत खाते से चुनाव संबंधी सारे कार्यों के लिए खर्च करेंगे। उन्हें पिछले छह माह तक का इनकम टैक्स रिटर्न के साक्ष्य भी प्रस्तुत करने होंगे। अभिेलेखों में गड़बड़ी अथवा कमी होने पर दावेदारी खतरे में पड़ सकती है।

Back to top button
error: Content is protected !!