चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

शहीदी धरती धानापुर से चुनावी अभियान को धार देंगे पूर्व विधायक मनोज सिंह

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक व सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने चुनाव प्रचार को गति देने के लिए शहीदी धरती धानापुर को चुना है। शनिवार को अपना केंद्रीय कार्यालय धानापुर कस्बे में स्थापित किया। कार्यालय का उद्घाटन मासूम उमैर पठान के हाथों कराया। साथ ही बड़े बजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव से आशीर्वाद लिया साथ ही अपने राजनीतिक गुरु स्वर्गीय जमील खान जिद्दी को भी याद किया।

कहा कि सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के एक-एक आवाम को अखिलेश यादव व मनोज डब्लू बनकर चुनाव लड़ना है और इसे जीत के मुकाम तक ले जाना है। क्योंकि यह चुनाव सैयदराजा और यहां निवासरत एक-एक व्यक्तित्व के अस्तित्व की लड़ाई है। कहा कि ऐसे विधायक को अब बदलने की जरूरत है जो समय-समय पर दल के साथ-साथ विधानसभा बदलते हैं। ऐसे लोग अवसरवादी होते हैं, जो अपना मतलब व मकसद तलाशते हैं। इसके बाद उन्होंने संक्षिप्त कार्यशाला में एक-एक समाजवादियों को प्रशिक्षित किया। कहा कि यहां जो बातें कही जा रही है वह गंभीर हैं लिहाजा उसे गंभीरता से सुनंे और गांवों में उसे सुनाने व बताने का काम करें। जनता को जागरूक करने के साथ-साथ उनके बीच भ्रम व अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दें। धानापुर में सैयदराजा विधायक बाउंड्रीवाल नहीं करा पाए, लेकिन सपा की सरकार बनते ही वहां सेना भर्ती कराने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने नौबतपुर में मेडिकल कालेज निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और माधापुर में कृषि विश्वविद्यालय बनाने का भरोसा दिया। इस अवसर पर गुरु प्रकाश यादव, विमल कुमार बिन्द, रमेश यादव, अंजनी सिंह, रामचंद्र बिन्द, लालता प्रसाद कन्नौजिया, दया यादव, अशोक मौर्या, प्रशांत सिंह, अखिलेश सिंह, संतोष उपाध्याय, रामधनी यादव, मुलायम यादव, रामदुलारे कनौजिया, अनिल यादव, सोनू सिंह, गुड्डू सिंह, परवेज खान,संदीप गुप्ता राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा,रमेश यादव बबलू आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!